Police की आंखों में धूल झोंकने के लिए Amritpal singh ने बदली गाड़ी, CCTV आया सामने | Punjab

2023-03-21 88

खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बीच एक CCTV फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा गया है कि अमृतपाल अपनी मर्सिडीज़ कार से जालंधर के शाहकोट में उतरा और शाहकोट में वो अपने एक सहयोगी की Breeza कार में सवार हुआ. Breeza car में ही अमृतपाल ने कपड़े बदले. उसने अपना चोला उतारा और पैंट शर्ट पहन वहां से दो मोटरसाइकिलों में अपने तीन सहयोगियों के साथ भाग गया.

#CCTV #AmritpalSingh #PunjabPolice #Khalistan #Punjab #Khalistani #Breeza #Car #Footage #HWNews